युवा कांग्रेस ने ग्राम पंचायत हंसताड़ी में किया वृक्षारोपण

स्थानीय जनता को किया पर्यावरण के सरंक्षण के लिए कार्य करने का आहवान

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित सिंह राठौर बोले……. पेड़ – पौधे ही रख सकते हैं पर्यावरण को संरक्षित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के नावर में ग्राम पंचायत हंसताड़ी, साम्रा और धनोटी में युवा कांग्रेस और आम लोगों की ओर से रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय रामलाल ठाकुर की याद में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही स्थानीय लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करने को लेकर आह्वान किया।
 इस मौके पर नावर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित सिंह राठौर ने कहा कि यदि आज की पीढ़ी पर्यावरण को संरक्षित नहीं करेगें तो आने वाली पीढ़ी आज के बुद्धिजीवी वर्ग को कोसेगी।
उन्होनें कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण को संतुलित और संरक्षित रख सकते है। उन्होनें हंसताड़ी साम्रा पंचायत के सभी लोगों और बुद्धिजीवी जनों का इस मुहिम से जुड़ने के लिए धन्यवाद भी किया।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: ऊना में अपनी माँ संग आया प्रदेश का सबसे छोटा दो माह का मरीज,  कुल संक्रमित मामले हुए 1521
इस मुहिम में उनके साथ हँसताड़ी पंचायत के उपप्रधान मलकीत सिंह चौहान व नेगी देविंदर सिंह( रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट ITBP /वाइस चेयर पर्सन जिला शिमला CAPF एसोसिएशन), मंगत राम चौहान (वरिष्ठ नागरिक ) शिमला लोकसभा युकां से महासचिव चेतन चौहान , आशिष नेगी (पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर युकां)  हरदयाल चौहान,
लविश चौहान, कैमी चौहान, कुशल चौहान,निशांत चौहान,हर्षल चौहान,आर्यन चौहान, पारस चौहान, पंकु डेपटा, काकू नेगी,  नवीन धानटा,  अंशुल ठेवटा, भरत ठेवटा,रोहित ,सचिन  ठेवटा, मुकेश धाक्टा, आशीष सरमेट, रितिक धाक्टा,संजु सरमेट, मिसरू सदरेट, राकेश धाक्टा , सुनील सरमेट, कपिल ठाकुर , पूर्वांश सिंह  राठौर ,हिमांशु उपस्थित रहे ।

6 Attachments
Ads

उपस्थित रहें।