आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की 89वी जयंती के अवसर पर जहां प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तो वही कुल्लू जिला युवा कांग्रेस की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित महाजन और उनकी टीम ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर आज नगर के जंगलों में 500 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह भी पढ़े:- टूटीकण्डी के छात्रों और टैक्सी चालकों को नशे के खिलाफ किया जागरूक, लोगों को नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ
रोहित महाजन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माता थे। वहीं हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने में उन्होंने अपना बहुत योगदान दिया है । 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की जयंती के अवसर पर आज उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है।