युवक मंडल कंदोर में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण आज बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ज्वाली । कंदोर में शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर में 10 वां वार्षिक भगवती जागरण 8 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! जिसमें हिमाचल की बेटी गायक नीशा शर्मा और मशहूर गायक राजन राज और खुशप्रीत मां कि महिमा का गुणगान करेंगे !

 

भगवान जागरण मां के दरवार मै संजू आर्ट ग्रुप द्वारा झांकियों वाले की बिशेष हाजरी रहेगी जिससे भगवती जागरण के मां के पंडाल को बिभिन झांकियों द्वारा मां के दरवार को सजाया जायेगा ! यह जानकारी शिव शक्ति एकता युवक मंडल कंदोर के प्रधान कुशल कुमार कंदोरिया ने दी !

प्रधान ने बताया कि दिव्य ज्योति शोभा यात्रा सुवह दस बजे भरमाड़ बस अड्डे से लेकर कंदोर तक लगभग तीन किलोमीटर पैदल निकाली जायेगी ! प्रधान नै लोगों से अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर मां भगवती जागरण मै पहुंच कर जागरण कि शोभा बड़ाये !