प्रधान, वार्ड सदस्य सहित 11 लोगों ने थाम कांग्रेस का दामन

कुलदीप राठौर ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर किया स्वागत, विधायक के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए शामिल

 बोले …..ठियोग को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम कर रहे राठौर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। शुक्रवार को केलवी पंचायत की प्रधान सहित वार्ड सदस्य, पूर्व कर्मचारी नेता व 11 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले कार्यकर्ता ने कहा कि कुलदीप राठौर ने डेढ़ साल के भीतर थे ठियोग विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य किए हैं और बागवानों की आवाज को प्रखर तरीके से विधानसभा व केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है उससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया है।

 

इससे पहले बीते दिनों में कुमारसेन व ठियोग में भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा था। विधायक कुलदीप राठौर ने कांग्रेस परिवार में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के शामिल होने से परिवार बड़ा हुआ है साथ ही और मजबूत भी हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए मेहनत करें व आज से ही प्रचार में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है। बागवानों की आवाज को उन्होंने पहले भी उठाया, व आगे भी प्रखर तरीके से उठाते रहेंगे। बागवानों के हितों से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुलदीप राठौर ने कहा कि जो नेता किसी कारणवश भटक गए थे वह अब अपने समर्थकों सहित फिर से पार्टी में शामिल हो रहें है।  कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रधान और वार्ड सदस्यों के कांग्रेस परिवार में शामिल होने से उन्हें मजबूती मिलेगी।  कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों ने  कहा कि अब हम सब मिलकर कुलदीप सिंह राठौर के कंधों को और भी मजबूत करेंगे।

ये हुए शामिल
कांग्रेस में शामिल होने वालों में केलवी पंचायत की प्रधान अंजना कश्यप, देवीराम शर्मा, सोहन लाल वर्मा, प्रेम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सतीश कश्यप, विवेक शर्मा, कपिल शर्मा, देवी राम वर्मा, जोगिंदर वर्मा और नरेश वर्मा ने कांग्रेस का दामन थामा। ठियोग विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक राजेश वर्मा, प्रभारी सत्यजीत नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह, जिला शिमला महिला अध्यक्ष वनिता वर्मा, सहित अन्य नेता इस दौरान मौजूद रहे। डीआर शर्मा कर्मचारी नेता रहे हैं व 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।