शिमला संसदीय क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नामांकन के चौथे दिन  शिमला संसदीय क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किए। 
रोबट कुमार (37) पुत्र कान्ति प्रकाश गाँव ढबलोग डाकघर ममलीग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन जनता कांग्रेस पार्टी से दर्ज किया और मदन लाल (43) पुत्र राम लाल गाँव शहलोग डाकघर सायरी तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किया।
इसी प्रकार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभी तक शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 04 नामांकन दर्ज हुए हैं। अनुपम कश्यप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।
Ads