प्रदेश में शनिवार को भी सिरमौर, बिलासपुर और चंबा से कोरोना के 21 नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी 15 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें जिला सिरमौर से छह, बिलासपुर में 11 और चंबा में 4 मामले कोरोना पाॅजिटिव के आए है। जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि छह सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 में 5 पुरुष जिनकी उम्र 7 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के बीच है और 1 युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में सेब के बागीचों में पनपने लगा स्कैब और पतझड़ रोग

इनमें एक मामला वार्ड नंबर 3 पांवटा साहिब का और 5 मामले पुरविया मोहल्ला नाहन के हैं। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई है। चंबा जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। श्रीनगर से लौटा सेना का जवान संक्रमित पाया गया है। होली में कंपनी के तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। कर्मचारियों की ट्रेवल हिस्ट्री उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल की है। बिलासपुर में एम्स कोठीपुरा के निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।