मनाली में कांग्रेस पार्टी को छोड़ 17 परिवार हुए बीजेपी में शामिल

भविष्य में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का किया वायदा

0
26

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मनाली। विधानसभा क्षेत्र मनाली  के 17 परिवारों ने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इन सभी परिवारों का भाजपा में स्वागत किया और सभी को भाजपा का पटका पहनाकर उनका सम्मान किया।
यह भी पढ़ेंः- मंडी में मनरेगा की शानदार मिसाल, आभार जता रहे लाभार्थी ने कहा, संकटमोचक बनी योजना
भाजपा का दामन थामने वालों में वाहणु के नरेन्द्र नींदू, देव राज, अंकुश, रोहित, गौरव व कैलाश, शामीनाला से दीपक व सनी सिंह, रांगडी के चमन, समला के पवन, अरछंडी के नरेन्द्र, अलेऊ के राकेश, शुरू गांव के केहर सिंह, विक्रांत सिंह व दया राम तथा प्रीणी गांव से तारा चंद शामिल हैं। सभी लोगों ने स्वेच्छा से पार्टी में शामिल हुए हैं और भविष्य में पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने का वायदा किया है।
वन मंत्री ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और देश-प्रदेश में आज भाजपा का शासन हैं जो विकास और प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
   उन्होंने भाजपा में शामिल हुए लोगों से कहा कि आपका सहयोग हमारे लिए बहुमूल्य है और मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास में सभी मिल-जुल कर काम करेंगे।  इस दौरान मंत्री के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि व भाजपा मण्डल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here