शिमला: प्रदेश में प्राकृतिक खेती कर रहे किसान-बागवान सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के जनक पद्मश्री सुभाष पालेकर से उत्पादों के विपणन और बेहतर मॉडल कैसे तैयार किया जाए, इसके गुर सीखेंगे। 18 से 22 अगस्त तक महाराष्ट्र में होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 24 किसान हिस्सा लेंगे। इस शिविर में किसान-बागवानों को प्राकृतिक खेती में खड़े किए मॉडल का भ्रमण भी करवाया जाएगा ताकि ये किसान अपने खेत- बागीचे में उत्कृष्ट मॉडल खड़े कर सके। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को किसान उत्पाद संघों के माध्यम से अपने उत्पादों को किस तरह बाजार उपलब्ध करवाया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों के उत्कृष्ट मॉडल में भ्रमण के अलावा डॉ पालेकर से सवाल-जवाब और अनुभव कथन भी रहेगा, जिससे प्रदेश के किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कृषि सचिव राकेश कंवर ने बताया कि पद्मश्री सुभाष पालेकर के प्रशिक्षण शिविर के दौरान हिमाचल के किसानों और अधिकारियों को पांच स्तरीय खेती-बागवानी प्रणाली को सीखने के साथ गर्म इलाकों में बिना रसायनों के कम लागत में कैसे सेब बागवानी की जा सकती है इसके बारे में भी प्रशिक्षण मिलेगा। इसके बाद प्रदेश में भी पांच स्तरीय मॉडल को अपनाने के दिशा में प्रयास किए जाएंगे। गौर रहे कि साढे़ चार वर्ष पहले प्रदेश में प्राकृतिक खेती को शुरू करने से पहले पदमश्री सुभाष पालेकर के हिमाचल में दो स्थानों में बड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के बहुत से किसान-बागवान लाभान्वित हुए थे।
Shoolini University
Latest article
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...
परिवहन सेवाओं का हो रहा आधुनिकीकरण, प्रदेश सरकार जनता को दे रही विश्वसनीय परिवहन...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्तायुक्त, समयबद्ध और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमाचल पथ परिवहन...
मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों ने राजभवन...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यों...