आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: प्रदेश के किन्नौर जिले में छितकुल से आगे चीन सीमा से सटी आईटीबीपी की दुमती पोस्ट तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क पक्की होगी। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क को पक्की करने में 7.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को बजट जारी किया है। यह काम लोक निर्माण विभाग ठेकेदार से करवाएगा।
विभाग ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग को हालांकि वाहन योग्य बना दिया था। सड़क पर सोलिंग का काम भी हो गया है। अब इसे पक्का किया जाना है। सड़क की चौड़ाई पांच मीटर की गई है। जहां मोड़ हैं, वहां पर इसकी चौड़ाई सात मीटर है, ताकि छोटे-बड़े वाहन आसानी से आ-जा सकें।
इससे आईटीबीपी के जवान भी सीमा तक जल्द पहुंच सकेंगे। आईटीबीपी की इस पोस्ट से चीन सीमा सामने नजर आती है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने चीन सीमा से सटी दुमती पोस्ट तक सड़क पक्की करने के लिए राशि जारी की है।
इसका काम विभाग जल्द ठेकेदार को सौंप देगा। बता दें कि दुमती पोस्ट के आसपास आबादी नहीं। यहां से कुछ दूरी पर ही आबादी है। विशेष तौर पर सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों की सहूलियत के लिए ही सड़क पक्की की जा रही है। लोक निर्माण विभाग (भावानगर) के अधिशाषी अभियंता राहुल सूद ने बताया कि सड़क पक्की करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।