आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है । हिमाचल पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हिमाचल पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 6 महीनों में करीब 50 करोड़ का चिट्टा पकड़ा है जिसमे डॉक्टर, पुलिस, पटवारी, क्लर्क से लेकर साधारण पुरुष, महिलाएं, स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल है और सभी गिरफ्तार हैं। इतना ही नहीं इसमें कई पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से लेकर 30 जून 2023 तक हिमाचल पुलिस ने 8.688 किलोग्राम चिट्टा पकड़ा है जिसकी कीमत 58 करोड़ रुपए है। इन 6 महीनों में एनडीपीएस के तहत 1230 मामले दर्ज किए गए हैं और 1670 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। चिट्टे के मामले में विदेशी नागरिक के अलावा 955 पुरुषों के साथ 28 महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं।
शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस ने इन 6 महीनों के भीतर जिलेभर में पुलिस ने करीब 300 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 400 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इस गोरखधंधे में शामिल लोंगों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है, जिसका पता लगाया गया है। कुछ लोगों ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है और महंगी गाड़ियां खरीदी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पुलिस के अलावा कई विभागों के कर्मचारी समेत स्कूल-कॉलेज के बच्चे चिट्टे की गर्त में डूब गए हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस का अभियान लगातार जारी है जिसमे जिला शिमला में चिट्टे के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए है।