महाराष्ट्र के साधु ने शिमला के टिक्कर में फंदा लगाकर समाप्त की जीवनलीला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, आगामी जांच शुरू

0
162

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। महाराष्ट्र के एक साधु ने शिमला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि साधु के इस आत्मघाती कदम को उठाने के पीछे क्या कारण थाए इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। साधु के इस तरह आत्महत्या करने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। देहा पुलिस स्टेशन के तहत टिक्कर ग्राम पंचायत में एक साधू ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। टिक्कर के छिनकर धार स्थित एक मंदिर की सराय में साधू का फंदे पर लटका शव मिलने से सनसनी मच गई। मौत को गले लगाने वाला साधू बीते दो सालों से सराय में रह रहा था। टिक्कर ग्राम पंचायत के प्रधान ने कल शाम देहा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना महामारी के चलते बंद पडे जिम, संचालको पर भारी आर्थिक संकट, डीसी से मिले व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह
सराय का निरीक्षण करने पर पुलिस को साधू का आधार कार्ड और कुछ मात्रा में नकदी मिली है। हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। सराय में साधू अकेला रह रहा था। उसकी पहचान 30 वर्षीय योगी नागेंद्र नाथ निवासी जिला थाने महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए आज बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साधू महाराष्ट्र के ठाणे जिला का मूल निवासी थाए जो पिछले दो सालों से यहां सरायं में रह रहा था। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी.174 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here