पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती करें सरकार- कपिल ठाकुर

0
141

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर की अध्यक्षता में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ तहसीलदार कोटखाई के माध्यम से  महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और आक्रोश रैली निकाली।  कपिल ठाकुर ने कहा कि एक तो पहले ही मंदी की मार से किसान-बागवान, मजदूर, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग उभर नहीं पाए थे वही कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी। कोरोना महामारी के चलते उद्योग और आम आदमी की आर्थिकी तबाह होने की कगार पर है , इन विपरीत परिस्थितियों में स्वरोजगार, नौकरी, मजदूरी पर निर्भर की जनता को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है फिर भी केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर नकारात्मक राजनीति का परिचय दिया है।
यह भी पढ़ेः- कोरोना अपडेट: कांगड़ा से केरल से लौटा व्यक्ति निकला संक्रमित,  कुल आंकड़ा पंहुचा 1078 
उन्होंने कहा कि आज सरकार को चाहिए था कि महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में ऐतिहासिक कटौती करती लेकिन इसके विपरीत पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी कर जनता की गाढ़ी कमाई पर चोट पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कोटखाई का हर एक कार्यकर्ता तन मन और धन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है जबकिं भाजपा और उनके कार्यकर्ता वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।  तहसील प्रशासन कोटखाई व उपमंडल प्रशासन ठियोग द्वारा 1 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व  युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा कोरोना महामारी और लॉकडाउन में किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए उपमंडलाधिकारी ना० ठियोग द्वारा सम्मानित किया गया था।
बड़े खेद की बात है कि भाजपा को तहसील प्रशासन का यह सम्मान इतना चुभा कि उन्होंने तहसीलदार का तबादला ऊना जिला को कर दिया।  उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शिमला में मास्क वितरण करके कोटखाई प्रशासन से  पुरस्कार पाना चाहते हैं। भाजपा अधिकारियों को डरा धमका कर नकारात्मक राजनीति कर रही है । कपिल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि तहसीलदार कोटखाई  का तबादला राजनीति से प्रेरित है जबकि कोटखाई की जनता तहसीलदार जी की कार्यशैली को सराहती रही हैं । उन्होंने कहा की भाजपा  के वर्तमान विधायक ने 2017 के संकल्प पत्र में सरकारी कर्मचारियों से ये वादा किया था कि अब सरकारी कर्मचारियों को प्रतारित नही किया जाएगा परन्तु आज फिर से वर्तमान विधायक अदला बदली और कर्मचारियों के तबादलो में लगे है। उन्होंने राजनीति से प्रेरित तबादले को तुरंत  रद्द करने की मांग की है। भूषण रौहटा सहित अन्य वक्ताओ ने भी आक्रोश रैली को संबोधित किया।  उनके साथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here