आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कांगड़ा जिले में एक और पॉजिटिव मरीज आया है। गरली रक्कड़ के 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित चार जुलाई को केरल से लौटा था और अब उसे कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः- खेगसू सब्जी मंडी में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिकेगा सेब
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1078 पहुंच गया है। राज्य में 764 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। 290 सक्रिय मामले हैं। अब तक नौ की मौत हो चुकी है। 13 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। मंगलवार को राज्य में 14 और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें शिमला पांच, लाहौल-स्पीति एक और कांगड़ा जिले के आठ मरीज शामिल है।
Ads