केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन में किया बदलाव, अब डिपुओं में मिलेगा दो किलो चावल, तीन किलो गेंहू और एक किलो काला चना

0
168

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। केंद्र सरकार ने देश के गरीब राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले मुफ्त राशन में कुछ बदलाव किया है। अब सभी डिपुओं में उपभोक्ताओं को प्रतिव्यक्ति दो किलो चावल,3 किलो गेहूं मिलेगा और एक किलो चना मिलेगा। इससे पहले लोगों को 5 किलो प्रतिव्यक्ति चावल और प्रति कार्ड एक किलो मुफ्त काला चना मिलता था। सरकार ने प्रदेश में भी मुफ्त राशन की सप्लाई भेज दी है तथा इसी सप्ताह ही यह राशन गरीब लोगों को दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- अनोखा कीर्तिमान: बंजर पड़ी जमीन पर 4 मिनट में लगाए 401 पौधे
वही खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने भी यह निर्देश जारी कर दिए है। कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने का यह बड़ा फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here