शिमला: बीते रविवार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बटसेरी के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही सैलानियों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आने से 9 सैलानियों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मरने वालों में राजस्थान के सीकर के एक ही परिवार के तीन लोग: अनुराग बियानी(31), माया देवी बियानी, ऋचा बियानी(25), जयपुर के शांति नगर की डॉ दीपा शर्मा(34), महाराष्ट्र से प्रतीक्षा सुनील पाटिल(27), छत्तीसगढ़ के कोरबा से लेफ्टिनेंट अमोंग बापटा(27) और उनके दोस्त सतीश कटकबार(34), कुमार उल्लास वेद पाठक(37) सहित वाहन चालक उमराव सिंह (42) शामिल है.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in an accident in Kinnaur, Himachal Pradesh. Rs. 50,000 would be given to the injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री मोदी ने भूस्खलन की चपेट में आए 9 पर्यटक को की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है, वहीं घायलों को 50,000 मुआवजा देने की बात कही है. प्रदेश सरकार ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए, मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2021
बता दें कि सांगला मार्ग में बटसेरी के समीप पहाड़ी से चट्टानों की एक श्रृंखला टूटने से टेंपो ट्रैवलर नंबर एचआर 55 एजी 9003 जो छितकुल से सांगला की ओर आ रही थी, चपेट में आ गई. जिसमें चालक समेत 11 लोग सवार थे. पुलिस होमगार्ड और आईटीबीपी को जैसे ही सुचना मिली वह जेएसडब्ल्यू कम्पनी की क्यूआरटी टीम के साथ रेस्क्यू करने मौके पर पहुंचे, लेकिन 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दे अस्पताल पहुंचाया गया.