60 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को लगेंगे एहतियातन टीके,12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत

0
3
vaccination campaign for old and children
A woman holds a small bottle labelled with a "Coronavirus COVID-19 Vaccine" sticker and a medical syringe in this illustration taken October 30, 2020.

नई दिल्ली: आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर 12 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को कोविड रोधी टीके लगाने का अभियान शुरू हो रहा है। इस आयु वर्ग के बच्चों को केवल कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। कॉर्बेवैक्स का निर्माण हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई-लिमिटेड ने किया है। टीके लगवाने के लिए पंजीकरण सुबह नौ बजे से ऑनलाइन या सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर किया जा सकता है। 60 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी अब एहतियाती टीके लगाए जाएंगे। कोविड के दूसरे टीके के नौ महीने पूरे होने के बाद ही एहतियाती टीका लगाया जा सकता है। केन्द्र ने इस बारे में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को विस्तृत दिशानिर्देश भेजे हैं।