रामपुर बुशहर: शिमला जिला के रामपुर के समीप सफ़ेद ढांक नामक स्थान में टिप्पर ने बाइक को जोरदार टककर मारी। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। ग़ुस्साये लोगो ने नेशनल हाइवे किया है तीन घंटे से जाम। पुलिस पर टिप्पर चालक को बचाने का भी दुर्घटना में मारे गए युवको के परिजनों ने लगाया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह रामपुर के समीप टिपर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर एचपी06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना एचपी 95-8200 टिपर चालक देवी राम पुत्र कुमत राम विला के तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। .उधर पुलिस पर टिप्पर चालक को बचाने व परिजनों को समय पर सूचित न करने का आरोप लगाते हुए मृतकों के रिश्तेदारों ने शवों को लेने से इंकार किया और महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के समीप नेशनल हाइवे जाम किया है। वे मांग कर रहे है जब तक उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते जाम नहीं खोलेंगे . उन्होंने बताया की रामपुर आस सीसीटीवी कैमरे तक नहीं जिस से वास्तविकता पता चले। इस दुर्घटना की सुचना पुलिस को सेंकी गुप्ता ने दी और बताया कि जब वह सफेद ढाका के पास अपनी कार से रामपुर जा रहे थे। तभी एक तभी एक टिपर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर एचपी06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मृतकों में मकैनिक विनोद पुत्र जियालाल निवासी चौरा जिला किन्नौर उम्र 28 वर्ष, राहुल पुत्र रमेश सैनी उम्र 20 वर्ष कोटला ज्यूरी निवासी जिला शिमला, अनित पुत्र राजपाल रुपी जिला किन्नौर निवासी उम्र 20 वर्ष ,शामिल है।
Shoolini University
Latest article
पहले सरकारी सुविधाओं को अपग्रेड करती थी, पर कांग्रेस के समय यह डी ग्रेड...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि आज से पहले प्रदेश सरकारों के दौरान मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड होते सुना...
महाविद्यालय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा), चौड़ा मैदान ,शिमला में भव्य...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला, अक्टूबर, 2025 ।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर -महाविद्यालय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर, 2025 राजीव गांधी...
पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना आयोग का लक्ष्य – कुलदीप कुमार धीमान
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने रोहड़ू के लिंमड़ा गांव में नाबालिग बच्चे की...