आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। विकास खंड बसन्त पुर दियांगल ठैला में रविवार को क्षेत्र के किसानों को जैन इरिगेशन के द्धारा आयोजित किसान गोष्ठी में आधुनिक सिंचाई प्रणाली के बारे में जैन इरिगेशन के प्रतिनिधि डा चन्द्रशेखर सेमवाल ने विस्तृत जानकारी दी!साथ ही प्रगतिशील किसान श्री भोपाल सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई से उत्पादन में हुई बम्पर बढ़ोतरी के अनुभवों को साझा किया!