आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपूर । राज्यसभा सांसद डॉ सिकन्दर कुमार ने नादौन विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले बटराण में जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और महिलाओं
को सशक्त बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों सिलाई कढ़ाई , कटिंग टेलरिंग , कंप्यूटर प्रशिक्षण , डाई व एलेक्ट्रिशन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरित किये ।
डॉ सिकन्दर कुमार ने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना देश के गांवों से ही साकार होगा अगर हमारी मातृ शक्ति आत्मनिर्भर होगी तो आवश्य रूप से देश आत्मनिर्भता की ओर बढ़ेगा उन्होंने कहा कि आज G20 हिमाचल सहित देश के अन्य राज्यों में हो रहा है जिसमें पूरा विश्व भारत देश की उन्नति देख रहा है और हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है
इस अवसर पर कौशल विकास निगम के पूर्व में रहे प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की नवीन शर्मा ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है मातृ शक्ति व उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं ।
राज्यसभा सांसद डॉ सिकन्दर कुमार ने बटराण पंचायत में 17 सोलर लाइट देने की घोषणा की साथ ही 3 लाख की राशि SC बस्ती के श्मशान घाट के लिए व एक लाख की राशि सामुदायिक भवन की मुरम्मत के लिए सांसद निधि से देने की घोषणा की ।