विजिलेंस टीम ने धर दबोचा बिजली बोर्ड का जूनियर इंजीनियर, सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

0
6
गिरफ्तार
गिरफ्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला।  राजधानी शिमला के जुन्गा में बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर को विजिलेंस की टीम ने सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिजली बोर्ड के जेई पर आरोप है कि वह घरेलू बिजली का प्रयोग कमर्शियल  के तौर पर करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी, जिस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपित जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार पर विजिलेंस की ओर से केस दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़े:- एबीवीपी ने भाग्यनगर रैली में हजारों विद्यार्थियों ने तेलंगाना के विकास के लिए एकजुट होने का किया आह्वान

 

विजिलेंस एसपी शिमला अंजुम आरा का कहना है कि जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।