आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। नेता प्रतिपक्ष ने किरतपुर-मनाली फ़ोर लेन का निर्माण पूरा न होने तक सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स माफ करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि उससे स्थानीय लोगों, कारोबारी वाहनों, किसान, बागवान और पर्यटकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
हज़ारों करोड़ से चकाचक होगा मनाली-कीरतपर फोर लेन….
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की कीरतपुर- मनाली फ़ोर लेन नेशनल हाईवे को देखने से लग रहा है बहुत नुक़सान हुआ है। इस हाई वार को सही करने में चाहे हज़ार करोड़ लगे चाहे चार हज़ार करोड़ उसे वह बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी के इस आश्वासन से हम आश्वस्त हैं कि बहुत जल्दी ही मनाली और बाक़ी क्षेत्रों से जुड़ी सड़कें बहुत जल्दी सही हो जायेंगी और सैलानी आने लगेंगे। जिससे पर्यटन फिर से शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-विजिलेंस टीम ने धर दबोचा बिजली बोर्ड का जूनियर इंजीनियर, सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
बिजली महादेव रोपवे, शाहपुर-सिंहुता और रंगस-मैहरे सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को होगा लाभ…..
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली महादेव रोप-वे के निर्माण के लिए हम लंबे समय से काम कर रहे थे। इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने से यह प्रोजेक्ट बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा। उन्होंने 52 करोड़ की लागत से शाहपुर-सिंहुता सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने और 49 करोड़ रुपये की लागत से रंगस-मैहरे वाया बागछल सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए नितिन गड़करी का आभार जताया।