आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी गई है। इस मध्य में हिमाचल सरकार ने भी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया।स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स से लिखित अनुमति लेने के बाद ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे। इस दौरान आदर्श विद्यालय आनी में भी 50% शिक्षक व गैर शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहे ।
स्कूलों को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पालन करते हुए आदर्श विद्यालय के कुशल प्रशासक प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने कहा है की विद्यालय को पूरी तरह से सैनीटाइज किया गया है । 50% शिक्षकों का स्कूल आना अनिवार्य किया गया है । आज कल विद्यालय में कम्पार्टमेंट और राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है । कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल न खोलने के फैसला लिया है, जबकि कुछ राज्यों ने पढ़ाई को हो रहे नुकसान और 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखकर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। कुछ सरकारें अभी इसको लेकर असमंजस में दिख रही हैं। आज की ताजा जानकारी के अनुसार आदर्श विद्यालय में कोई भी छात्र अभिभावकों का परामर्श लेकर नही आया है ।