आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत मार्च 2020 में ली गई प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को परीक्षा का एक मौका दिया गया है। मार्च में आयोजित परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे छात्र सितंबर में परीक्षा दे सकते हैं। दसवीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होंगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की स्वीकृति के बाद प्रायोगिक परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की गई है। उन्होंने बताया कि एसओएस के दसवीं कक्षा के छात्रों की प्रयोगिक परीक्षा 24 सिंतबर से और 3 अक्टूबर तक प्रयोगिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। 24सितंबर को साइंस, होम साइंस, 25 सिंतबर को कंप्यूटर साइंस और कला-बी विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।
इसके अलावा जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में 28 सिंतबर को फिजिक्स, 29 को केमिस्ट्री, 30 को बायोलाजी व होमसाइंस, 1अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस,3 को जियोग्राफी और 28 से 1अक्टूबर तक फिजिकल एजूकेशन, जबकि सात से 28 अक्टूबर तक अकाउंटेंसी (प्रोजेक्ट) की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। ये सभी प्रयोगिक परीक्षाएं राज्य मुक्त विद्यालय के स्टडी सेंट्रर में आयोजित की जाएगी। आदर्श विद्यालय आनी के परीक्षार्थियों के लिए राजकीय आदर्श विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा का सेन्टर रहेगा।