शहीद कैप्टन बत्रा की जीवनी को पाठ्यक्रम में किया जाए शामिल: आप
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी ने उनके शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किया। पार्टी ने साथ ही ये मांग भी की, उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। पार्टी की पालमपुर इकाई में शहीद विक्रम बत्रा की मूर्ति का माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से वीर सपूतो की धरती रहा है। परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन विक्रम बतरा, अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया, शहीद मेजर सौरभ कालिया कुछ ऐसे नाम है जिनके अद्यम साहस और बलिदान ने भारतीय सेना के साथ साथ हर हिंदुस्तानी का सर गर्व से ऊंचा किया है। सौभाग्यशाली है हिमाचल की धरती जहां इन् सपूतो ने जन्म लिया।
पार्टी ने आगे कहा कि ऐसे में यह देख कर बेहद तकलीफ होती है कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की उनके परिवार की मांग को, सालो से विभिन्न सरकारों द्वारा अनसुना किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सूबे की सरकार से मांग करती की सरकार इस मामले में जल्द से जल्द करवाई करे। ताकि आने वाली नस्ले इन महान सपूतो से प्रेरणा ले सके।