आम आदमी पार्टी का प्रदेश में बढ़ा कुनबा, आज़ाद पार्टी ने किया ‘आप’ मे विलय, लहौल स्पीती में खुला ‘आप’ का कार्यालय

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

लाहौल स्पीति। आम आदमी पार्टी की नीति और नियत से प्रभावित होकर प्रदेश की आजाद पार्टी ने ‘आप’ मे विलय कर लिया।आजाद पार्टी के अध्यक्ष श्याम आजाद ने अपने हज़ारो समर्थकों के साथ आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने इनको पार्टी की सदयस्ता दिलाई। इस मौके पर दोनों पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

इस मौके पर बात करते हुए आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष श्याम आजाद ने कहा की केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी हो रही है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ पर किये गए दिल्ली सरकार के कामो ने बताया दिया है कि विकास के क्या मायने है। उनके कामो से प्रदेश सरकार को भी सबक लेना चाहिए।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि विकास का पैमाना सिर्फ यही होना चाहिए कि कैसे जनता के जीवन को और बेहतर बनाया जाए। केजरीवाल सरकार जनसरोकार की राजनिति करती है। इसलिए पार्टी को प्रदेश मे भी इतना प्यार मिल रहा है।

आम आदमी पार्टी ने आज लाहौल स्पीती में अपने कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। भारत के सुदूर इलाके में ये दफ्तर खुलने के साथ ही हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय भी जुड़ गया। इस मौके पर इस इलाके के कई गणमान्य व्यक्तियों समेत कई दर्जन लोगो ने पार्टी की सदयस्ता ली।