आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला इस वर्ष भी नगर पंचायत आनी द्वारा स्थानीय प्रशासन व व्यापार मंडल के सहयोग से 8 से लेकर 11 मई तक बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने की। बैठक में नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी व उपाध्यक्ष धर्म पाल बीजू के अलावा तहसीलदार दलीप शर्मा, प्रभारी बीडीओ अंजना शर्मा, बार एसोसिएशन आनी के प्रधान एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा तथा व्यापार मंडल प्रधान विनोद चंदेल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
एसडीएम नरेश वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आनी मेला इस वर्ष भी नगर पंचायत के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जो स्थानीय प्रशासन. पंचायतीराज प्रतिनिधियों. व्यापार मण्डल तथा अन्य संगठनों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन.सभी विभागाध्यक्षों. आसपास की पंचायतों और स्थानीय व्यापार का पूरा सहयोग रहेगा।उन्होंने मेले के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी को वितरित की मेले की रसीद बुकें जल्द जमा कराने का आह्वान किया। उन्होंने मेले की सफलता के लिए सभी से बेहतर सहयोग की आशा जताई। वहीं नगर पंचायत अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी ने बताया कि बैठक में मेले में देवताओं के आगमन. प्लाट आवंटन.कलाकारों के चयन तथा प्रबन्धों को लेकर मंथन किया गया और इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि तहसीलदार दलीप शर्मा की अगुबाई में कलाकारों का चयन. प्लाट आबंटन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जल्द ही सब कमेटियां गठित की जायेगी ताकि मेले की सारी तैयारियां जल्द पूरी हो सके। बैठक में मेले में लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए प्राईड ऑफ आनी के नाम से मेले के अंतिम तीन एक भव्य नाटी नृत्य और मेले के मध्यांतर में पारंपरिक वेशभूषा में महिला व पुरुषों का फैशन शो आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर एस डी एम नरेश वर्मा के साथ तहसीलदार दलीप शर्मा. डीएसपी चन्द्रशेखर कायथ. प्रभारी बीडीओ अंजना शर्मा. नगर पंचायत अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी.उपाध्यक्ष धर्म पाल बीजू.सचिव हरि शर्मा, बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान विनोद चन्देल, एक्सईएन विजय ठाकुर, एसडीओ बीएस ठाकुर, सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग, टी.डी शाह, ताबे राम ठाकुर, अड्डा प्रभारी रमेश ठाकुर, प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान, खेम सिंह जम्बाल, कुंदन शर्मा, पार्षद शशि मल्होत्रा, गुलाब ठाकुर, सरसा देवी, देवेंद्र शर्मा तथा अनुपमा सहित अन्य कई सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।