आनी: मुंडदल मेले में लोकनृत्य में सबका मन मोहा, स्कूली छात्राओं ने फिल्मी डांस से धमाल मचाया

आनी के मुंडदल मेले में मुख्यातिथि घनश्याम सम्बोधित करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष हेतराम कश्यप पवन ठाकुर,कुमार ठाकुर और प्रमेश चौहन
आनी के मुंडदल मेले में मुख्यातिथि घनश्याम सम्बोधित करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष हेतराम कश्यप पवन ठाकुर,कुमार ठाकुर और प्रमेश चौहन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी। ब्लॉक का सबसे प्राचीन प्रसिद्ध ग्रामीण मुंडदल मेले में सांस्कृतिक दलों,महिला मंडलो,स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत।किये। दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यतिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा शामिल हुए कमेटी प्रधान हेतराम कश्यप ने मुखयतिथि का स्वागत किया। महिला मंडल कून,शेहुल,बीनना,चिमनी,फरबोग,श्वाड़,सहित जे पी एन पब्लिक स्कूल : कुंगश,महिला मंडल रोठी, करशाला,धनहार,सहित सभी सांस्कृतिक दलों ने लोकनृत्य उत्सव में भाग लिया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिनन ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने मेले में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के मेले हमारी धरोहर है देवी देवताओं का भव्य मिलन देखने योग्य होता है। मेलो से।आपसी भाईचारा बढ़ता है। ग्रामीण परिवेश माता बहने मेलो की शान है। उन्होंने मेला कमेटी को 11 हजार दिए। मेले में हिमाचली नाटी का आयोजन किया गया जिसमें 15 महिला मंडलो ने भाग लिया इस मेले में मुख्यतिथि घनश्याम शर्मा,मेला कमेटी प्रधान हेतराम कश्यप,बृज लाल, कारदार कृपाराम,मीनाराम,कारदार नारयण दास,ऋषिराज मियाँ, कुमार,पूर्व प्रधान ज्ञान ठाकुर  बीडीसी मेंबर मीनाक्षी,सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए। मेले में सभी महिला मंडलो को पुरस्कृत किया गया।
Ads