दीवान राजा
कुल्लू।वर्ष 2019 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी अभिषेक भास्कर ने निरमंड तहसील के नए तहसीलदार के रूप में अपना कार्यभार संभाला है।मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के अणु,हमीरपुर के रहने वाले अभिषेक भास्कर ने यहां अपना कार्यभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकता लोगों के राजस्व सम्बन्धी कार्यों को तेज़ी से निपटाना रहेगा।उन्होंने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है तथा इससे पूर्व वे बीएसएनएल में बतौर इंजीनियर पिछले पांच वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि जहां एक ओर उनका सपना बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करने का था परंतु परिवार वाले उन्हें इंजीनियर ही बनता देखना चाहते थे,क्योकि उनके पिता जी स्वयं भी सिविल इंजीनियर हैं,वहीं उन्होंने अपने प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए युवा आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर को अपना प्रेरणा स्रोत बताया तथा अपने प्रशासनिक अधिकारी बनने का श्रेय उन्हें दिया, उन्होंने बताया कि रोहन चंद ठाकुर के मार्गदर्शन में ही उन्होंने नौकरी में रहते हुए पूरी लग्न व निष्ठा से प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियां की, जिसके फलस्वरूप उन्होंने 2019 में आयोजित एचएएस की परीक्षा उतीर्ण करने पर यह मुकाम हासिल हुआ है।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं को अपना संदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति जिस चीज को हासिल करने की ठान लेता है उसे व एक न एक दिन अवश्य हासिल करके रहता है।उन्होंने युवाओं को अपना लक्ष्य तय कर पूरी तन्मयता से उसे हासिल करने का प्रयास करने का आवाहन किया है।