करीब दो हजार स्लीपर व कड़ियाँ बरामद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। रोहडू(नावर टिक्कर) पिछले कुछ दिनों से चली वन विभाग की कार्रवाई में दो हजार से अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के करीब दो हजार स्लीपर व कड़ियाँ बरामद हुई है ।

वन विभाग के छापे शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों ने अवैध ईमारती लकड़ियों के भंडार को जंगल में फैंक दिया । अब 12 लोगों पर वन विभाग ने एफ आई आर दर्ज की है ।

तीन वन कर्मी पहले ही निलंबित कर दिए गए है। यह सब बेहद चिंताजनक व दुखद है । तब भी वन विभाग सोया रहा और इस मामले में भी पेड़ों के कट जाने के बाद जागा ।

।लेकिन विडंबना यह है कि हम आज भी पर्यावरण में हो रहे इस बदलाव को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं