हमीरपुर: विकास खंड बिझड़ी की कलोहन पंचायत के घुमारली गांव के 33 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. दो दिन पूर्व रामकुमार बाइक पर अपने घर आ रहा था तो मक्कड़ पंचायत के हड़ेटा पंचायत की लगती सीमाओं के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया था. वहां से उसको टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. वहां से उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.
जहां पर उसने बीती रात अंतिम सांस ली. रामकुमार अपने पीछे एक छोटा लड़का, पत्नी, माता पिता को छोड़ गया है. कलोहन ग्राम पंचायत के प्रधान योगराज ने कहा कि युवक गरीब परीवार से संबंध रखता है और प्रशासन की ओर से उसे हर संभव सहायता दी जाए. युवक हड़ेटा बाजार में बार्बर की दुकान करता था और दो दिन पहले जब शाम को घर जा रहा था तब हादसा हो गया. भोटा चौकी के प्रभारी अजायब सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम करवा कर शव घर वालों को सौंप दिया है. हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है.