Ads
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हरियाणा के करनाल में एक तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों ही युवकों की मौत हो गई। यह तीनांे युवक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शिलाई रहने वाले थे। इस खबर से पूरा शिलाई क्षेत्र मातम में डूब गया है।
बताया जा रहा है कि शिलाई के कांडो भटनोल से तीन युवक टमाटर की फसल लेकर सब्जी मंडी जा रहे थे। करनाल के समीप तीनों अपनी गाड़ी का टायर बदल रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने युवकों की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों में दो भटनोल और एक युवक पंडोग गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पंचायत प्रधान पानो देवी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवाओं की मृत्यु की सूचना मिली है।