दुर्घटना: चम्बा में निजी बस अनियंत्रित हो घर पर जा गिरी, हादसे शिकार करीब 34 लोग घायल

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक निजी हादसे बस की शिकार हो गई. हादसा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पेश आया है. हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की सुचना है.

Ads

जानकारी के अनुसार चंबा के करियाँ में धरवाला से चम्बा की और जा रही एक निज़ी बस (HP73A-1121) हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बने घर पर जा गिरी.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है. हादसे के वक़्त बस में कुल 40 लोग बस में सवार थे, जिनमें से 20 लोगों के घायल होने की सुचना है. हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया.

अपडेट :

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को एक निजी बस के एक घर से टकरा जाने से कम से कम चौंतीस लोग घायल हो गए.

एक अधिकारी ने कहा कि बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एक घर से जा टकराई.

अधिकारी ने बताया कि बस में सवार 34 यात्री घायल हो गए और उन्हें चंबा के चिकित्सा संकाय के अस्पताल ले जाया गया.

बस धारवाला होते हुए लिल्ह से चंबा जा रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह कारियन से लगभग तीन किलोमीटर आगे सरेई नाले के पास पहुंचा, तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर लुढ़क गई.

बस लुढ़क कर नीचे घरों के पास पहुंच गई. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हादसे को देखते ही राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए.