ऊना: हिमाचल के ऊना जिले में मंदिर में शीश नवाने गई नई नवेली दुल्हन वॉशरूम का बहाना बनाकर लाखों रुपये का चूना लगाकर मौके से फरार हो गई. मामला बिलासपुर का है, जहां परिजनों ने पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के अंब के तहत बेहड़ जसवां में फरार दुल्हन की शादी हुई थी. यह शादी पंजाब के जालंधर के मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी. शादी के 9 दिन बाद अब नवविवाहिता करीब चार लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई है.
बेहड जसवां निवासी युवक ने शादी के लिए मैरिज कार्यालय जालंधर (पंजाब) से संपर्क किया था. 24 वर्षीय लड़की से युवक की 8 अक्टूबर को शादी हुई और विवाहिता सुसराल के घर आ गई.
शादी के बाद परिवार वालों ने खुशी में गांववासियों को पार्टी दी. साथ ही रस्म पगड़ी निभाने के बाद 17 अक्टूबर को बिलासपुर के शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ में नई दुल्हन को शीश नवाने के लिए ले गए. लेकिन इस दौरान शीश नवाने के बाद विवाहिता वॉथरूम का बहाना बना कर फरार हो गई.
परिजनों ने जब घर आकर देखा तो चार तोले सोने का सेट, एक सोने की अंगूठी, शगुन के 20 हजार सहित, 60 हजार कैश और एक मोबाइल भी गायब है. पीड़ित पति ने इस बारे में पुलिस में को शिकायत दी गई है.