अधिसूचना जारी होने के बाद परवाणू बैरियर पर पहुंची सैलानियों की इतनी गाड़ियां

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में बिना कर्फ्यू पास पंजीकरण करवाकर प्रवेश करने की अधिसूचना के 48 घंटे बाद बंद पर्यटन कारोबार शुरू होने की उम्मीद जग गई है। रविवार को छुट्टी के दिन सोलन के परवाणू बैरियर पर 1700 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गईं। इनमें 500 गाड़ियां पर्यटकों की थीं। इनके पास न तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट थी और न ही पंजीकरण करवाया हुआ था। उधरए बिलासपुर जिले में अंतरराज्यीय बैरियर स्वारघाट से रविवार को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 37 सैलानियों ने प्रवेश किया।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना संकट मेें 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा घर पर ही मनाएगें अपना 85वां जन्मदिन
 
बैरियर पर मौजूद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैलानियों की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। स्वारघाट बॉर्डर से 973 लोगों को पंजीकृत कर राज्य में प्रवेश की अनुमति दी गई। इनमें 263 लोग बिलासपुर के थे। ऊना के मैहतपुर नाके से 1256 लोगों ने प्रवेश कियाए जबकि 954 ने पंजीकरण करवाया। अब तक 2824 लोग पंजीकृत हो चुके हैं। कांगड़ा के कंडवाल बैरियर पर सन्नाटा छाया रहा।
हिमाचल में सोमवार से बिना ई-पास लोग प्रवेश कर सकेंगे। सैलानियों के लिए भी प्रदेश की सीमाएं सोमवार से खुल जाएंगी। शनिवार को पंजीकरण करवाने वाले सैलानियों के 48 घंटे सोमवार को पूरे हो जाएंगे। ऐसे में संभावित है कि सोमवार से प्रदेश में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो सकती है। हिमाचल आने वाले सैलानियों की जांच के लिए सभी बॉर्डर एरिया पर संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है।

Ads