जांगला के रहने वाले अखिल चौहान ने गायकी के क्षेत्र में हासिल किया मुकाम

अखिल चौहान
अखिल चौहान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के एक छोटे से गांव जांगला के थली के रहने वाले अखिल चौहान ने गायकी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल किया है। अखिल चौहान एक मिडल क्लास फैमिली से संबंध रखते है। वे न केवल हिमाचल बल्कि हिमाचल के बाहर भी अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे है। आज सोशल मीडिया पर अखिल चौहान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। गायकी के साथ -साथ उन्हें गिटार बजाने का भी काफी शौक है। आने वाले समय में भी उनकी एक एल्बम आने वाली है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है।

उनकी शिक्षा की बात करें तो अखिल चौहान की स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर जांगला स्कूल से हुई है और कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने रोहडू सीमा कॉलेज से की है। आदर्श हिमाचल के साथ खास बातचीत के दौरान अखिल चौहान ने बताया कि उन्होंने म्यूजिक कही से सीखा नहीं है बल्कि वे बचपन में पहाड़ी गाने खास तौर पर लामण सुना करते थे, इसी तरह वे भी गुनगुनाते रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें क्लासिकल म्यूजिक में काफी रुचि है और स्कूल कॉलेज में भी वे कभी भी शर्मीले छात्रों में से नही रहे है। कॉलेज में वे काफी लाइव शो कर चुके है। इसके अलावा उन्होंने जिला सोलन में भी अपना लाइव शो किया है जहां उन्होंने “तेरा मेरा प्यार” गाना गाया और दर्शकों ने उनकी काफी प्रशंसा की है।

यह भी पढ़े:- बजा राम का डंका -डाॅ एम डी सिंह

अखिल चौहान ने बताया कि गायकी के क्षेत्र में वे जाने -माने पहाड़ी सिंगर केवल राम basta और कुलदीप शर्मा को अपना प्रेरणास्रोत मानते है। क्योंकि उन्होंने कुलदीप शर्मा का गाया हुआ गाना “तेरा मेरा प्यार” अपनी आवाज में गाया है जिसे उनके दशकों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी को भी गायकी के क्षेत्र में आने के लिए कहा है और उनके परिजनों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को गायकी या किसी और फील्ड में जहां वे चाहे उसके लिए स्पोर्ट करें।