जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं – नवीन शर्मा

बोले....हर घर, गाँव व बाज़ार  में बाटेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राम किट  

पी एम विश्वकर्मा योजना कारीगरों व शिल्पकारों के लिए होगी वरदान साबित: नवीन शर्मा
पी एम विश्वकर्मा योजना कारीगरों व शिल्पकारों के लिए होगी वरदान साबित: नवीन शर्मा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है  नवीन शर्मा ने यह बात केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राम किट को धनेड़ बाज़ार में वितरित करते हुए कही । नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व रामभक्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राम किट को हमीरपुर के हर बाज़ार हर गाँव हर घर  में वितरित कर रहें हैं और आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के  प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हर्षोल्लास से  दिए जला कर रंगोली बना कर दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं ।
नवीन शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी बुरी हालत हो गई है कि भगवान राम का विरोध कर रहे हैं  । नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने  राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण तक ठुकरा दिया यह बहुत ही शर्म की बात है उन्होंने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं हमारे भगवान हैं ।नवीन शर्मा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का नेतृत्व निमंत्रण ठुकरा रहा है और दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भगवान राम की कसमें खा रहे हैं यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र निंदनीय है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को ले कर  कांग्रेस के कार्यकर्ता भी स्तब्ध है और दबे मुँह कांग्रेस का विरोध करना भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया है । नवीन शर्मा ने  कहा कि हम देव भूमी हिमाचल में रहते हैं और देवता यहाँ कण कण में विराजमान हैं और अनेकों राम भक्तों ने कारसेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति भगवान राम के स्थायी मंदिर बनाने के लिए दी थी । नवीन शर्मा ने आग्रह करते हुए कहा कि हिन्दू होने के नाते 22जनवरी को राममंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के दिन को
 दीपावली की तरह त्योहार मनायें ।
Ads