शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बरसात को देखते हुए , प्रदेश पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने आज से 26 जुलाई तक आंधी, तूफान व लगातार बरसात होने की संभावना बताइ है.
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 21 और 22 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 जुलाई बुधवार सुबह 11:30 बजे तक अचानक बाढ़ का खतरा भी जताया है। विभाग का कहना है कि चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
खराब मौसम के चलते प्रदेश भर में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने, सड़क टूटने नदी नालों में जलभराव होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति अचानक हो सकती है. जिस कारण सफर करना घातक साबित हो सकता है.
महानिदेशक संजय कुंडू कि अपील
प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील है कि ऐसे मौसम में अपनी जान को जोखिम मे डाल कर बाहर ना निकले. केवल उन स्थितियों में ही घर से बाहर निकले जब ऐसा करना अत्यंत आवश्यक हो. अपने वाहन की विंडशील्ड की अच्छी तरह सफाई करें और सावधानी से चलाएं. क्षेत्र में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम रहेगी जिस वजह से वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं साथ ही उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां भू कटाव, बाढ़ और बादल फटने जैसी दुर्घटनाएं आमतौर पर घटित होती हैं.