अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में करेगी जिला सम्मेलन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में करेगी जिला सम्मेलन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन शिमला में किया गया। इस में मुख्य रूप में अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल अकांत जी , व उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव जी , उपस्थित रहे। इस बैठक में पूरे प्रदेश से

109 कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन आज बना है व 1949 से आज तक छात्र व समाज हित में कार्य कर रहा है | यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75 वां वर्ष है

इस बैठक में अभाविप के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज स्कूल से ले कर के आज आईटीआई , आईआईटी वह सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों में परिषद का काम पहुंचा है वह WOSY जैसे प्रकल्पो द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय छात्रों तक वासुदेव कुटुम्बकम वह राष्ट्र के पुनर्निर्माण के विचार के साथ लाखो छात्रों को जोड़ते हुए आज परिषद काम कर रहा है विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव को मानने हेतु आने वाले दिनों में अभाविप देश के सभी ज़िलों में ज़िला सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है ।

यह जिला सम्मेलन 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती) से 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती) यानी युवा दिवस से लेकर पराक्रम दिवस तक विद्यार्थी परिषद इस सम्मेलन को आयोजित करेगी। इन सम्मेलनों में परिषद की स्कूल की इकाई , महाविद्यालय इकाई, विश्वविद्यालय इकाई वह सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों से ले कर के आई टी आई के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे |