जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह

देर शाम ड्यूटी खत्म होने से पहले नन्हे बच्चों के लिए किया रक्तदान

जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह
जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। अक्सर कुछ लोग अनजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं और वह हजारों लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन जाते हैं कुछ ऐसा ही आज जोनल हॉस्पिटल कुल्लू में देखने को मिला। जिला कुल्लू के नव दंपति को जुड़वा बच्चे हुए और इस दौरान बच्चों को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी , हालांकि रक्त एकत्र संग्रहालय में रक्त पड़ा हुआ था लेकिन नवजात शिशु को मात्र 100ml ताजा खून की आवश्यकता थी।

 

देर शाम नव दंपति काफी परेशान थे अचानक इस बात की सूचना सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह ( तनु गुलेरिया ) जो 221 ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको मिली कि नवजात शिशु को 100ml रक्त की आवश्यकता है तो वह तुरंत रक्त एकत्र संग्रहालय पहुंचकर उन्होंने नवजात शिशु के लिए रक्तदान कर जीवनदान दिया जिसके लिए नव दंपति ने सुरक्षाकर्मी प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया व रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मियों ने भी प्रताप सिंह की खूब वाहवाही की । गोर रहे इससे पूर्व भी प्रताप सिंह 10 बार इमरजेंसी में रक्तदान कर चुके हैं प्रताप सिंह का कहना है कि रक्तदान जैसा पुण्य दान कर वह अपने आप को हमेशा गौरवान्वित महसूस करते हैं।