निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लें सभी मतदाता, एसडीएम ने पटलांदर में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में की अपील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

सुजानपुर। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं से अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने की अपील की है।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को हर चुनाव में स्वतंत्र रूप से, निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इससे हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।

विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के स्वीप नोडल अधिकारी एवं बीडीओ राजेश्वर भाटिया, प्रधानाचार्य राजीव कतना और बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने भी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और क्षेत्र के आम मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया का अभ्यास भी किया।