अल्ताफ हुसैन हाजी ने क्षेत्रीय कार्यालय की ई-मैगजीन का किया विमोचन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग)क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा त्रैमासिक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं का आयोजन हिन्दी के प्रति जागरूकता फैलाने एवं कार्यालय उपयोग में हिन्दी में कार्य करने कों बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियमित रूप से किया जाता है।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए, अल्ताफ हुसैन हाजीउप महानिदेशकराष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग)क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने कहा की हिन्दी की उपयोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है व उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2022 की क्षेत्रीय कार्यालय की ई-मैगजीन का भी विमोचन किया।

यह भी पढ़े:- जेनएनबी पेखुबेला विद्यालय में डाॅ सीवी रमन लैब होगा स्थापित 

इसी के साथ, आगामी माह में संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण के लिए भी तैयारी करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में हिन्दी के प्रयोग हेतु सरकार द्वारा लागू धाराओंनियमों इत्यादी पर चर्चा की गई व हिन्दी के सुगम उपयोग संबंधी विचार विमर्श भी प्रतिभागियों के साथ साझा किए गये।

कार्यशाला में क्षेत्रीय कार्यालय शिमला व उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुरमण्डीधर्मशाला से आए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों,  क्षेत्रीय प्रवेक्षक व क्षेत्रीय प्रगणकों के अलावा स्थापना अनुभाग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।