आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए. वेणू प्रसाद की माता ए. मंगम्मा के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। वह 83 वर्षों के थे और उनके परिवार में दो पुत्र और दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़े:-राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव की विजेता को किया सम्मानित
दुःखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने परमात्मा के आगे अरदास की कि वह परिवार को यह अपूर्णीय क्षति सहन करने का हौंसला बख़्शे और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास दें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है परन्तु श्रीमती मंगम्मा के नैतिक मूल्य भविष्य में भी समूचे परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे।