आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका यूनियन आनी ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। उपमंडल आनी में शुक्रवार को आंगनबाड़ी बर्करर्ज और हैल्परर्ज युनियन आनी (संबंधित सीटू) ने एसडीएम चेत सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। सीटू नेताओ  ने कहा कि आंगनबाड़ी की महिलाएं  पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर  सरकार के समक्ष उठाती रही है, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई, करोना के दौर में  बर्करर्ज ने सरकार के बहुत से काम किया लेकिन सरकार सिर्फ पीठ थपथपा रही है।
यह भी पढ़ेः- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक इतने मकानों का निर्माण हुआ पूरा-उपायुक्त
युनियन सरकार के  इस नकारात्मक रवैये से नाखुश है । इन्होनें बताया कि  अगर सरकार ने गंभीरता पूर्वक मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे आने वाले दिनों में संघर्ष करेंगे। इस  प्रतिनिधिमंडल में सीटू के जिला उपाध्यक्ष पदम प्रभाकर, संतोष , निर्मला,मीना, दया इत्यादि मौजूद रहे।

Ads