आनी: पुराने बस अड्डे में डंप किए रेत बजरी से आम लोगों को हो रही परेशानी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

आनी। पुराने बस अड्डे में डंगे लगाने के लिए डंप किए गए रेता बजरी से स्थानीय जनता सहित आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनी के समाज सेवी संजय शर्मा का कहना है कि आनी के पुराने बस अड्डे में साथ बहती खड्ड में कुछ माह पूर्व आई भयंकर बाढ़ से यहाँ नगर पंचायत की बनी अस्थाई दुकानें बाढ़ की भेंट चढ़ गई थी. जिससे यहाँ लगे डंगे वह जाने से बाजार को भी खतरा पैदा हो गया था।
ऐसे में लोगों के आग्रह पर एन.एच प्राधिकरण ने यहाँ टेंडर प्रक्रिया के द्वारा डंगे का कार्य ठेकेदार को आवंटित किया। जिसके अनुरूप सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा डंगे का कार्य प्रगति से करवाया गया, जोकि अब पूर्ण हो गया है। मगर ठेकेदार ने जो अतिरिक्त रेत बजरी पुराने बस अड्डे में डंप किया है. उसे कार्य की पूर्णता के बाबजूद भी अभी तक नहीं उठाया गया है। जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संजय शर्मा का कहना है लोगों व स्थानीय दुकानदारों ने इस  समस्या को एसडीएम तथा  एन.एच प्राधिकरण के अधिकारियों के ध्यान में लाया है. मगर समस्या का अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है। वहीं इस बारे में एन.एच प्राधिकरण उपमंडल आनी के सहायक अभियन्ता धन सिंह शर्मा का कहना है कि उन्होंने आनी के पुराने बस अड्डे में डंप किए रेत बजरी के ढेर को जल्द उठाने के निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार को दे दिए हैं।