हिमाचली चित्रकार कमल कुमार ने राष्ट्रपति को भेंट किया पोर्ट्रेट, महामहिम ने की कमल की कला की प्रशंसा 

हिमाचली चित्रकार कमल कुमार ने राष्ट्रपति को भेंट किया पोर्ट्रेट, महामहिम ने की कमल की कला की प्रशंसा 
हिमाचली चित्रकार कमल कुमार ने राष्ट्रपति को भेंट किया पोर्ट्रेट, महामहिम ने की कमल की कला की प्रशंसा 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो  
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की तहसील बैजनाथ से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध चित्रकार कमल कुमार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने एवं अपने द्वारा चित्रित राष्ट्रपति  के पोर्ट्रेट को स्वयं उन्हें भेंट करने का यादगार अवसर प्राप्त हुआ।   राष्ट्रपति ने कमल की कला की सराहना की एवं भविष्य में अपनी इस कला को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया l चित्रकार कमल ने महामहिम राष्ट्रपति का पोर्ट्रेट लगभग सात महीने की मेहनत से बनाया l
उल्लेखनीय है कि कमल कुमार जो कि अर्धसैनिक बल में एक अधिकारी के तौर पर पदस्थ  हैं एवं बिना किसी सिखलाई या फाइन आर्ट्स सम्बन्धित्त किसी भी पढ़ाई के 4-5 वर्षों  में हॉबी के तौर पर चित्रकला की शुरुआत करके आज देश के प्रथम नागरिक तक पहुँचन पाने का अवसर  प्राप्त किया है l इससे पूर्व भी कमल ने महामहिम दलाई लामा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री अनुराग ठाकुर,  पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद इंदु बाला गोस्वामी  एवं कई अन्य गणमान्यों के पोट्रेट बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं l कमल को चित्रकला में कई पुरस्कार भी प्राप्त हैं l कमल का सपना है कि आने वाले समय में अपने गृह स्थान बैजनाथ में अपनी आर्टगैलरी खोले एवं चित्रकला के इच्छुक लोगों को भी कला सिखाएं l
Ads