धर्मशाला: हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन ने मनाया 11वां स्थापना दिवस

हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का 11 वां स्थापना दिवस राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आयोजित किया गया
हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का 11 वां स्थापना दिवस राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आयोजित किया गया
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
धर्मशाला। साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का 11 वां स्थापना दिवस राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आयोजित किया गया।इस उपलक्ष्य पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश में तकनीकी व विज्ञान के प्रचार व प्रसार के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 09 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा चुका है व इसका10वां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन अक्टूबर माह में जिला चम्बा के डलहौज़ी आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि11 वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई प्रदेश की विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाली यह एकमात्र एसोसिएशन है,जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, वैज्ञानिक संस्थानों,महाविद्यालयों व विद्यालयों के लगभग 500 पंजीकृत सदस्य हैं।इस उपलक्ष्य एसोसिएशन कोषाध्यक्ष डॉ जगदीप वर्मा,सदस्य डॉ चेतन चौहान सहित डॉ राकेश कुमार शर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Ads