RM सिटी की ट्रांसफर से नाराज HRTC कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, प्रदेशभर में HRTC सेवा बंद करने की चेतावनी

शिमलाः आरएम सिटी देवासेन नेगी की ट्रांसफर पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. दोपहर 3 बजे से शिमला में एचआरटीसी कर्मियों ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है. इसके बाद एचआरटीसी के कर्मचारियों ने शिमला के पुराना बस अड्डे पर चक्का जाम भी कर दिया. करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा. इसके बाद थाना सदर के एसएचओ से बातचीत के बाद एचआरटीसी के कर्मचारी चक्का जाम खोलने के लिए राजी हुए. शिमला शहर में एचआरटीसी सेवा पूरी तरह ठप हो गई है. ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Ads

एचआरटीसी कर्मचारी महासचिव ने कहा कि इस बारे में कहा कि अगर आएम देवासन नेगी के ट्रांसफर ऑर्डर रद्द नहीं किए गए, तो कल प्रदेश भर में एचआरटीसी के पहिए थम जाएंगे. प्रदेश भर के कर्मचारी कल विरोध में बस संचालन नहीं करेंगे. वहीं, इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह तबादला रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है. अब ऐसे में एचआरटीसी करमचारी यह सवाल भी खड़ा कर रहे हैं कि यदि यह रूटीन तबादला है, तो केवल एक ही अधिकारी का तबादला क्यों किया गया.