Home EDUCATION कांगड़ा व चंबा की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, नवोदय विद्यालय...

कांगड़ा व चंबा की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, नवोदय विद्यालय डूंगरी के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि निर्धारित

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के सेना के भर्ती के लिखित परीक्षाओं का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक बुरी ख़बर है. भारी वर्षा और बढ़ते कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए फ़िलहाल लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल संदीप सिरोही ने कहा है कि अगली तिथि निर्धारित होने पर सूचना प्रषित कर दी जाएगी. परीक्षा स्थगित होने की वजह से महीनों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को  झटका लगा है.

Ads

बता दें कि कांगड़ा और चंबा जिला के नवयुवकों के लिए सेना की खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फरवरी 2021 तक चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में किया गया था. इसी भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होनी थी.

 

नवोदय विद्यालय डुंगरी के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि तय 

वहीं नवोदय विद्यालय डुंगरी, हमीरपुर में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर है. विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित कर, बताया कि यह परीक्षा अब 11 अगस्त को जिला हमीरपुर के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा.

आवेदक विद्यार्थी प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं . साथ ही प्रवेश पत्र संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या नजदीकी लोकमित्र केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी विद्यार्थी या अभिभावक को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह किसी भी कार्यदिवस को सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक नवोदय विद्यालय डुंगरी के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही विद्यालय के हेल्प डेस्क के मोबाइल फोन नंबरों  88052-09865, 94595-55329, 94180-46711 और 97361-72009 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानाचार्य जीएस तोमर का निर्देश हैं कि प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. साथ ही प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता के लिए आवेदक और उनके अभिभावक स्वयं ही जिम्मेदार होंगे.

 

Verified by MonsterInsights