दीवान राजा
आनी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है ।
बताते चलें,कुछ दिनों साईट ठप रहने व कोरोना कहर के चलते कुछ विद्यार्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे । जिसके चलते हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने छात्र छात्राओं को राहत प्रदान की है।
राज्य मुक्त विद्यालय खण्ड आनी के कोऑर्डिनेटर इन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल के लिए आवेदन करने वाले आठवीं,दसवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों को भी समस्याएं झेलनी पड़ रही थी । ब्लॉक कॉर्डिनेटर आनी इन्द्र ठाकुर ने बताया कि एसओएस में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश की तिथि एक हज़ार बिलम्ब शुल्क के साथ 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है । उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में फेल हुए विद्यार्थी ,दो साल के गैफ़ वाके विद्यार्थी ,कोर्टमेंट सुधार,री-अपीयर व अतिरिक्त विषयों के लिए समय पर आवेदन न करने वाले विद्यार्थी 27 अगस्त तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में किसी भी कार्यदिवस पर आकर इस संबंध में ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सितम्बर माह में कक्षा आठवीं,दसवीं व जमा के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।