आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :
Ads
थाना परवाणू के अंतर्गत मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीरवार को 59 वर्षीय रत्न सिंह निवासी गांव ठारुगढ़ डाकघर मसूलखाना तहसील कसौली जिला सोलन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि रत्न सिंह पट्टा गांव में एक शादी समारोह में गया जहाँ उसकी दीपक नाम के लड़के से जो की माइक्रोटेक में काम करता है बहस हो गई जो की शराब के नशे में था।
जब वह वापस जा रहा था हो दीपक ने रास्ते में उसे रोका तथा उसके साथ गली गलोच की व सिर में कांच की बोतल मार दी। जिससे रत्न सिंह के सिर में चोट आ गई व काफी खून बह गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।